Science, asked by pushpau135, 6 months ago

म भा सशाधन किया गया।
प्रश्न 7. इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी (इलेक्ट्रॉन बन्धुता) को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए
उत्तर-इलेक्ट्रॉन ग्रहण एन्थैल्पी को प्रभावित करने वाले कारक निम्नलिखित हैं-
-​

Answers

Answered by dishagr08
1

hloo guy

good morning

how are you

Answered by lalitnit
0

Answer:

इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी को प्रभावित करने वाले कारक

1. परमाणु आकार : वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर परमाणु का आकार बढ़ता जाता है , इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति कम होती जाती है अत: इलेक्ट्रॉन लब्धि एन्थैल्पी का मान कम होता जाता है।

अर्थात इलेक्ट्रॉन लब्धि का मान परमाणु क्रमांक के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

2. प्रभावी नाभिकीय आवेश : आवर्त में बाएं से दायें जाने पर प्रभावी नाभिकीय आवेश बढ़ता जाता है व परमाणु का आकार घटता जाता है , इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति बढती जाती है अत: इलेक्ट्रॉन लब्धी एंथैल्पी बढती जाती है। अर्थात इलेक्ट्रॉन लब्धि का मान प्रभावी नाभिकीय आवेश के समानुपाती होता है।

3. परिरक्षण प्रभाव : परिरक्षण प्रभाव का मान बढ़ने पर परमाणु का आकार बढ़ता जाता है , इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति कम होती जाती है , अत: इलेक्ट्रॉन लब्धि का मान घटता जाता है।

अर्थात इलेक्ट्रॉन लब्धी एन्थैल्पी का मान परिरक्षण प्रभाव के व्युत्क्रमानुपाती होता है।

4. अर्धपूरित व पूर्ण भरे कक्षकों का स्थायित्व : अर्धपूर्ण व पूर्ण भरे कक्षक अन्य कक्षकों की तुलना में अधिक स्थायी होते है , इनमें इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति कम होती है अत: इलेक्ट्रॉन लब्धि एंथैल्पी का मान कम होता है।

Similar questions