मुंबई में आई बाढ का वृत्तांत लिखो
Answers
Answer:
Heare is your and
Explanation:
मुंबई में इतनी भीषण बारिश हो रही है कि जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गाड़ियां जगह-जगह फंसी पड़ी हैं, यहां तक ट्रेनें भी फंस गई हैं। एनडीआरएफ को मदद के लिए उतरना पड़ा है। उद्धव ठाकरे ने अपील की है कि लोग घरों से ना निकलें।
इन दिनों मुंबई में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है। भारी बारिश की वजह से मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हर तरफ बस पानी ही पानी। गाड़ियां जगह-जगह फंसी पड़ी हैं, यहां तक ट्रेनें भी फंस गई हैं। एनडीआरएफ और आरपीएफ को भी लोगों की मदद के लिए उतरना पड़ा है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि कल शाम को पीएम मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात भी की है और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। दूसरी ओर उद्धव ठाकरे ने लोगों से अपील की है कि वह बिना किसी जरूरी काम के अपने घरों से ना निकलें और घरों में ही सुरक्षित रहें। आइए जानते हैं मुंबई के लोगों को क्या-क्या झेलना पड़ रहा है।
बुधवार को मुंबई की बारिश का हाल निसर्ग तूफान के दिन से भी ज्यादा खतरनाक नजर आया। कोलाबा में 46 साल बाद अगस्त में 12 घंटे में 294 एमएम बारिश हुई। इससे दक्षिण मुंबई में बरसों बाद सड़कों पर बहुत पानी दिखा। अगस्त महीने में कोलाबा में 1974 में सबसे अधिक बारिश का रेकॉर्ड 262 एमएम का था, जबकि बुधवार को यहां 293.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। पिछले दो दिन से जारी बारिश बुधवार को और बढ़ गई। तेज हवाओं और बारिश के कारण मुंबई में जनजीवन प्रभावित हुआ।