Geography, asked by sahukaran10102002, 3 months ago

मुंबई में सबसे पहले सूती वस्त्र कारखाना कहां स्थापित किया गया है​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

1851 में मुम्बई में एक मिल स्थापित की गयी, जो असफल रही। सबसे पहला सफल आधुनिक कारख़ाना 1854 में मुम्बई में ही कावसजी डाबर द्वारा खोला गया जिसमें 1856 में उत्पादन प्रारम्भ हुआ।

I hope it is helpful

Answered by 27swatikumari
0

मुम्बई में

आधुनिक ढंग की सूती वस्त्र की पहली मिल की स्थापना 1818 में कोलकता के समीप फोर्ट ग्लास्टर में की गयी थी, लेकिन दुर्भाग्यवश किन्तु यह सफल नही हुई। इसके बाद फिर से वर्ष 1851 में मुम्बई में एक मिल स्थापित की गयी, जो असफल रही। सबसे पहला सफल आधुनिक कारख़ाना 1854 में मुम्बई में ही कावसजी डाबर द्वारा खोला गया जिसमें 1856 में उत्पादन प्रारम्भ हुआ था।

वैसे सूती वस्त्र उद्द्योग की बात करें तो भारत में सबसे प्राचीन तथा सबसे बड़ा उद्योग सूती वस्त्र उद्योग ही है। और भारत में सर्वाधिक रोजगार देने वाला उद्योग भी सूती वस्त्र उद्योग ही है।

इसलिए, 1851 में मुम्बई में एक मिल स्थापित की गयी, जो असफल रही। सबसे पहला सफल आधुनिक कारख़ाना 1854 में मुम्बई में ही कावसजी डाबर द्वारा खोला गया जिसमें 1856 में उत्पादन प्रारम्भ हुआ।

सुति वस्त्र के बारे में अधिक जानने के लिए, दिए गए लिंक का उपयोग करें:

https://brainly.in/question/24940122?referrer=searchResults

https://brainly.in/question/22204214?referrer=searchResults

#SPJ6

Similar questions