माचिस को जलाने के लिए उसे माचिस की डिब्बी से रगड़ा जाता है ऐसा क्यों ?
Answers
माचिस की तीली जलाने के लिये माचिस की डिब्बी पर बनी हुई सतह से रगड़ कर चिंगारी उत्पन्न की जाती है, जिससे माचिस की तीली जलती है।
माचिस की तीली को जलाने के लिए उसे माचिस की डिब्बी पर बनी हुई सतह से रगड़ना पड़ता है। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि माचिस की सतह से रगड़कर माचिस की तीली को प्रज्ज्वलित किया जा सके।
माचिस की तीली पर पोटेशियम क्लोरेट मिश्रित पदार्थ का लेप चढ़ा होता है। पोटेशियम क्लोरेट ज्वलनशील पदार्थ होता है जो आग के संपर्क में आते ही तुरंत जल उठता है। माचिस की सतह पर फॉसफोरस युक्त मिश्रण होता है, जहां पर तीली रगड़ने पर चिंगारी उत्पन्न होती है, माचिस की तीली पर पोटेशियम क्लोरेट युक्त पदार्थ का लेप लगा पदार्थ चढ़ा होने के कारण वो तीली तुरंत उस चिंगारी से आग पकड़ लेती है और इस तरह तीली जल उठती है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡