Hindi, asked by sneha5859, 1 day ago

(म) चश्मा लगाने वाला कौन था? उसके द्वारा चश्मा लगाया जाना उसके किस भाव का
परिचायक है? समझाकर लिखिए।​

Answers

Answered by hkaurhk420
1

Answer:

चश्मा लगाने वाला कैप्टन चश्मे वाला था। उसके द्वारा चश्मा लगाना उसकी देश के प्रति देशभक्ति की भावन को दर्शाती है। वह हर रोज नेता जी की मूर्ति पर चश्मा लगता था और अगर किसी ग्राहक ने भी उसी चश्मे की माँग की तो वह नेता जी की मूर्ति पर से वह चश्मा निकालकर, माँफी माँगकर एक दूसरा चश्मा लगा देता था ताकि नेता जी का मान भी रह जाएँ और उसके ग्राहक भी ना जाएँ।

Similar questions