मिड डे मील योजना भारत में किस प्रांत में सबसे पहले शुरू की गई है
Answers
Answer:
आज़ादी के बाद औपचारिक रूप से पुनः तमिलनाडु ने ही इसे 1962 में शुरू किया था। आधुनिक रूप में राष्ट्रीय स्तर पर इसे केंद्र सरकार ने 1995 में मिड डे मील के नाम से लांच किया था तब से ये योजना चल रही है इसका क्या लाभ हुआ ये तो इतिहास ही बताएगा ।
""" ❤️ Answer ❤️ """
मध्याह्न भोजन स्कीम देश के 2408 ब्लॉकों में एक केन्द्रीय प्रायोजित स्कीम के रूप में 15 अगस्त, 1995 को आरंभ की गई थी। वर्ष 1997-98 तक यह कार्यक्रम देश के सभी ब्लाकों में आरंभ कर दिया गया। वर्ष 2003 में इसका विस्तार शिक्षा गारंटी केन्द्रों और वैकल्पिक व नवाचारी शिक्षा केन्द्रों में पढ़ने वाले बच्चों तक कर दिया गया। अक्तूबर, 2007 से इसका देश के शैक्षणिक रूप से पिछड़े 3479 ब्लाकों में कक्षा VI से VIII में पढ़ने वाले बच्चों तक विस्तार कर दिया गया है। वर्ष 2008-09 से यह कार्यक्रम देश के सभी क्षेत्रों में उच्च प्राथमिक स्तर पर पढने वाले सभी बच्चों के लिए कर दिया गया है। राष्ट्रीय बाल श्रम परियोजना विद्यालयों को भी प्रारंभिक स्तर पर मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत 01.04.2010 से शामिल किया गया है।