मीड के सिद्धांत के अनुसार आत्मा का विकास कब होता है
Answers
¿ मीड के सिद्धांत के अनुसार आत्म का विकास कब होता है ?
✎... जार्ज मीड के सिद्धांत के अनुसार आत्मा का विकास ‘मैं और मुझे’ के अनुसार होता है। इस सिद्धांत में ‘मैं’ का अर्थ व्यक्ति द्वारा दूसरों के प्रति किए गए व्यवहार से है और ‘मुझे’ का अर्थ व्यक्ति द्वारा किए गए व्यवहार के कारण अन्य व्यक्तियों की प्रतिक्रिया से होता है, जिसे वह व्यक्ति ग्रहण करता है।
मीड के सिद्धांत के अनुसार जब बच्चा जन्म लेता है तो वह जैविकीय व्यक्ति होता है, और वह आंतरिक प्रेरणाओं से प्रेरित होकर क्रियाएं करता है, जब वह परिवार के सदस्यों तथा अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आता है, तब उसके अंदर यह समझ विकसित होती है कि लोग उससे किस तरह के व्यवहार की अपेक्षा करते हैं। इस तरह बच्चा अपने-आप ही दूसरे के व्यवहार से प्रभावित होता है। इसे ही जार्ज मीड का ‘मैं और मुझे’ सिद्धांत अर्थात आत्म का विकास सिद्धांत कहते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○