Hindi, asked by thakurvishnu7857, 6 months ago

मंडी में कुल्लू की प्रमुख बोलियों के नाम लिखो​

Answers

Answered by bhatiamona
0

मंडी में कुल्लू की प्रमुख बोलियों के नाम लिखो​ :

मंडी में कुल्लू जिले की मुख्य बोली कुल्लई बोली जाती है। कुल्लई बोली की तीन उपबोलियां हैं, जिन्हे सिराजी, सैंजी और मुख्य कुल्लवी कहते हैं।

व्याख्या :

मंडी जिला शिमला और कांगड़ा के बीच स्थित हिमाचल प्रदेश का एक जिला है। यह कुल्लू जिले का निकटवर्ती जिला है। मण्डी और कुल्लू आजादी से पहले रियासते थीं। 1948 में इनका पुनर्गठन हुआ। बाद में ये हिमाचल प्रदेश के जिले बने।

Similar questions