Hindi, asked by abhaybanpure, 3 months ago

मैं ड्राइवर को बुला लाया {कारक पहचानिए}​

Answers

Answered by vikasbarman272
0

मैं ड्राइवर को बुला लाया इसमें अधिकरण कारक है ।

इस वाक्य में कर्म कारक है ।

  • हम देख सकते हैं कि इसमें अधिकरण कारक का बोध हो रहा है मैं शब्द के जिस रूप में क्रिया के आधार का बोध होता है कर्म कारक उसे कहते हैं। इसके विभिन्न चिन्ह 'का, के' और की है ।भीतर ,अंदर ,ऊपर ,बीच आदि शब्दों का प्रयोग इस कारक में किया जाता है ।इसकी पहचान किसमें किसपर किसपे आदि प्रश्नवाचक शब्द लगाकर भी की जा सकती है।
  • कर्म कारक में कर्म का अर्थ होता है आधार या आश्रय, अर्थात संज्ञा का आधार जिससे क्रिया के आधार का बोध हो उसे कर्म कारक कहते हैं।
  • जैसे– पानी में मछली रहती है इस वाक्य में 'पानी में' कर्म है , क्योंकि यह मछली के आधार पानी का बोध करा रहा है ।
  • शब्द के जिस रूप में क्रिया के जिस रूप से आधार का बोध होता है उसे कर्म कहते हैं।

For more questions

https://brainly.in/question/35961265

https://brainly.in/question/10686736

#SPJ1

Similar questions