Geography, asked by rajumajhiasansol, 2 months ago

माडल एक्टिविटी टास्क - 2021
विषय - परिवेश व भूगोल
सप्तम श्रेणी
नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दें:
1.चित्र की सहायता से बतायें कि मौसम परिवर्तन कैसे होता है। संक्षेप में इसकी व्याख्या करें।
2. एक चित्र की सहायता से बतायें कि किसी स्थान का अक्षांश कैसे निर्धारित किया जाता है, इसकी व्याख्या
करें।
3. वायु के उच्च दबाव और निम्न दबाव के बीच अंतर बतायें।
4. एशिया के गर्म रेगिस्तान और भूमध्यसागरीय जलवायु की विशिष्टताओं का उल्लेख करें।​

Answers

Answered by shwetasaini358
1

Answer:

2) किसी स्थान का अक्षांश, धरातल पर उस स्थान की 'उत्तर-दक्षिण स्थिति' को बताता है। उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों का अक्षांश क्रमशः ९० डिग्री उत्तर तथा ९० डिग्री दक्षिण होता है। इस प्रकार, विषुवत वृत्त के सभी बिन्दुओं का अक्षांश शून्य होता है। अर्थात भूमध्य रेखा, शून्य डिग्री अक्षांश से होकर जाने वाली रेखा है।

Attachments:
Similar questions