Science, asked by gladram61, 7 months ago

मेंडल के नियमों को उदाहरण सहित समझाइए​

Answers

Answered by Enlightenedboy
5

Answer:

मेंण्डल के नियम

आनुवंशिकता से संबन्धित नियमो को ग्रेगोर जॉन मेंण्डल द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे मेंण्डल के नियम कहते हैं | जो निम्नलिखित हैं –

1 – प्रभाविता का नियम (Law of Dominance)

2 – विसंयोजन का नियम (Law of Segregation) या पृथक्करण का नियम (Law of Segregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)

3 – स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम ( Law of Independent Assortment)

1 – प्रभाविता का नियम (Law of Dominance)

एक संकर संकरण के प्रयोग में जब एक ही लक्षण के दो विरोधी गुणों वाले पौधों के बीच संकरण कराया जाता हैं , तो प्रथम पीढ़ी (F1) में वही गुण प्रदर्शित होता हैं जो प्रभावी होता हैं | इसी को प्रभाविता का नियम कहते हैं

2 – विसंयोजन का नियम (Law of Segregation) या पृथक्करण का नियम (Law of Segregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)

मेंण्डल के नियम के अनुसार प्रत्येक जीन जोड़ी के कारक (जीन ) युग्मकों के निर्माण के समय एक-दूसरे से पृथक होकर अलग-अलग युग्मकों में चले जाते हैं तथा युग्मनज (zygote) निर्माण में ये कारक पुंन: एक-दूसरे के साथ आ जाते हैं तथा अपना अस्तित्व बनाए रखते हैं | इस प्रकार जीन या कारक द्वारा अपना अस्तित्व या जीन की शुद्धता बनाए रखने के कारण इस नियम को युग्मकों की शुद्धता का नियम कहते हैं |–

3— स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम ( Law of Independent Assortment)

मेंण्डल के नियम के अनुसार यह केवल द्विसंकर तथा बहुसंकर संकरण पर आधारित हैं | इसमें जब पीले व गोल आकार बीज (RRYY) वाले मटर के पौधों तथा हरे व झुर्रीदार आकार बीज (rryy) वाले मटर के पौधों के बीच संकरण कराया जाता हैं तो प्रथम पीढ़ी (F1) में सभी पौधे पीले व गोल बीज (RrYy) वाले पौधे प्राप्त हुए जिससे यह सिद्ध होता हैं कि पीला व गोल आकार प्रभावी लक्षण हैं | परन्तु जब द्वितीय पीढ़ी (F2) में स्वनिषेचन होता हैं तो जीनो का पृथक्करण होता हैं तथा पुंन: जीनो के संयुग्मन से मुख्यत: चार प्रकार के पौधे प्राप्त होते हैं निम्नलिखित हैं –

पीले तथा गोलाकार बीजों वाले पौधे

हरे तथा झुर्रीदार बीजों वाले पौधे

पीले तथा झुर्रीदार बीजों वाले पौधे

हरे तथा गोलाकार बीजों वाले पौधे

Similar questions