मेंडल के प्रभाविता के नियम में f1 में प्रकट होने वाले लक्षणों को क्या कहते हैं
Answers
Answer:
Explanation:
मेंण्डल के नियम
आनुवंशिकता से संबन्धित नियमो को ग्रेगोर जॉन मेंण्डल द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसे मेंण्डल के नियम कहते हैं | जो निम्नलिखित हैं –
1 – प्रभाविता का नियम (Law of Dominance)
2 – विसंयोजन का नियम (Law of Segregation) या पृथक्करण का नियम (Law of Segregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)
3 – स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम ( Law of Independent Assortment)
1 – प्रभाविता का नियम (Law of Dominance)
एक संकर संकरण के प्रयोग में जब एक ही लक्षण के दो विरोधी गुणों वाले पौधों के बीच संकरण कराया जाता हैं , तो प्रथम पीढ़ी (F1) में वही गुण प्रदर्शित होता हैं जो प्रभावी होता हैं | इसी को प्रभाविता का नियम कहते हैं | इस क्रिया में जो गुण या कारक प्रकट होता हैं या जो दूसरे गुण को प्रदर्शित नही होने देता , उसे प्रभावी गुण या कारक (Dominant factor) कहते हैं | जबकि वह गुण जो प्रकट नही होता , उसे अप्रभावी गुण या कारक (Recessive factor) कहते हैं |
उदहारण – मेंण्डल ने नियम की पुष्टि हेतु जब मटर के समयुग्मजी लम्बे (TT) पौधे तथा समयुग्मजी बौने (tt) पौधे के बीच संकरण कराया जाता हैं तो संकरण के फलस्वरूप प्रथम पीढ़ी (F1) में जो पौधे प्राप्त हुए वे सभी विसमयुग्मजी लम्बे (Tt) थे | जो प्रभावित के नियम की पुष्टि करता हैं | तथा F1 पीढ़ी में लम्बेपण का लक्षण प्रदर्शित हुआ जिसे प्रभावी गुण या लक्षण कहा गया जबकि जो लक्षण प्रदर्शित नही हुआ अर्थात बौनेपन के लक्षण को अप्रभावी गुण या लक्षण कहा गया |
Also Read: आनुवंशिकता एवं विभिन्नताएँ
Also Read: ग्रेगोर जॉन मेण्डल एवं मेण्डल का संकरण प्रयोग
इससे स्पष्ट होता हैं कि प्रत्येक जीन में अनेक जोड़ी एेलील्स होते हैं तथा उनमे एक प्रभावी एवं दूसरा अप्रभावी होता हैं | प्रभावी विशेषता समयुग्मजी (TT) और विसमयुग्मजी (Tt) दोनों परिस्थितियों में प्रकट होती हैं | जबकि अप्रभावी विशेषता केवल समयुग्मजी (tt) अवस्था में ही प्रकट होती हैं |
Law of Dominance
Law of Dominance
2 – विसंयोजन का नियम (Law of Segregation) या पृथक्करण का नियम (Law of Segregation) या युग्मकों की शुद्धता का नियम (Law of Purity of Gametes)
मेंण्डल के नियम के अनुसार प्रत्येक जीन जोड़ी के कारक (जीन ) युग्मकों के निर्माण के समय एक-दूसरे से पृथक होकर अलग-अलग युग्मकों में चले जाते हैं तथा युग्मनज (zygote) निर्माण में ये कारक पुंन: एक-दूसरे के साथ आ जाते हैं तथा अपना अस्तित्व बनाए रखते हैं | इस प्रकार जीन या कारक द्वारा अपना अस्तित्व या जीन की शुद्धता बनाए रखने के कारण इस नियम को युग्मकों की शुद्धता का नियम कहते हैं |