Biology, asked by Singhvridhi359, 1 year ago

मेंढक को भोजन क्या है ?

Answers

Answered by brainlysme13
0

मेंढक मक्खियों और पतंगों के साथ-साथ घोंघे, स्लग और कीड़े जैसे कीड़ों को खाते हैं।

मेंढक वास्तव में सामान्यवादी शिकारी होते हैं - वे जंगली में अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चीज़ को खा लेंगे। वे मकड़ियों, टिड्डों, तितलियों और उनके मुंह में फिट होने वाली हर चीज को खाएंगे। जलीय मेंढक विभिन्न प्रकार के जलीय अकशेरूकीय खाते हैं।

#SPJ3

Answered by bhatiamona
0

मेंढक का भोजन क्या है ?

मेढक एक मांसाहारी जीव है। इसका मुख्य भोजन छोटे-मोटे कीड़े-मकोड़े, कीट पतंगे आदि होते हैं।

व्याख्या :

मेढक एक उभयचर प्राणी है, जो जल और थल दोनों में पाया जाता है। यह थल पर भी रह सकता है और जल में भी आसानी से रह सकता है। मेंढक की आँख की संरचना इस प्रकार होती है, वह अपनी आँख को चारों तरफ घुमा कर देख सकता है। इसकी त्वचा श्वसन करती है, और श्वसन अलावा पानी पीने का कार्य भी करती है। यह अपनी त्वचा से पानी पीता है। जल में ये त्वचा के माध्यम से ही श्वसन करता है। मेढ़क मीठे पानी में रहते हैं, इसलिये ये समुद्र में नही पाये जाते। मेंढक के शरीर की अंदरूनी संरचना बहुत कुछ मनुष्य के शरीर की अंदरूनी संरचना से मिलती है, इसलिये जीवविज्ञान में इसका विच्छेदन करके अध्ययन किया जाता है।

#SPJ3

Similar questions