Biology, asked by Hanna7859, 11 months ago

मेंढक का ह्रदय शरीर से बाहर निकालने के पश्चात कुछ समय तक धड़कता रहता है।
निम्न कथनों में उचित विकल्प का चयन कीजिए।
(a) मेंढक एक असमतापी है।
(b) मेंढक में कोई हृदय परिसंचरण नहीं होता।
(c) हृदय पेशीजनित प्रकृति का होता है।
(d) हृदय स्वउत्तेजक होता है।
विकल्प :
(1) केवल (c) (2) केवल (d)
(3) (a) एवं (b)
(4) (c) एव (d)

Answers

Answered by Anika186
2

(4) (c) एव (d)...

व्याख्या

मेंढक दिल प्रकृति में मायोजेनिक है जिसका अर्थ है कि यह मांसपेशियों के ऊतकों में उत्पन्न होता है और तंत्रिका आवेग से नहीं होता है और यह ऑटो एक्सिटेबल (बाहरी उत्तेजनाओं की आवश्यकता नहीं है) है। शरीर से निकाले गए मेंढक का दिल एटीपी उपलब्ध होने तक कुछ समय के लिए धड़कता रहता है, क्योंकि यह तंत्रिका तंत्र पर निर्भर नहीं होता है और बाहरी उत्तेजनाओं की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि एसए नोड (SA Node) अपने आप ही कार्रवाई क्षमता उत्पन्न कर सकता है।

Similar questions