Hindi, asked by toranTandan, 4 months ago

मेढक मण्डली की वेशभूषा कैसी थी​

Answers

Answered by shishir303
1

मेढक मंडली की वेशभूषा कैसी थी?

➲  मेंढक मंडली की भाषा मेंढक मंडली की वेशभूषा नंग-धड़ंग और कीचड़ में लथपथ लड़कों की थी।

मेढक मंडली में गाँव के किशोर-बच्चे नंग-धड़ंग होकर व कीचड़ में लथपथ होकर घूमते थे, और गली-गली में घूम-घूम कर लोगों से पानी मांगते थे। गाँव के लोग इसे गंवारपन और अंधविश्वास समझते थे, इसलिए गाँव के लोगों ने लड़कों की टोली को मेढक-मंडली कहकर बुलाना शुरू कर दिया था। यद्यपि लड़कों की टोली स्वयं को इंदरसेना कहकर बुलाती थी।  

(काले मेघा पानी दे – धर्मवीर भारती)

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼  

जीजी ने इंदर सेना पर पानी फेंके जाने को किस तरह सही ठहराया ?  

https://brainly.in/question/15411218

जीजी पानी दान करने की समानता किससे करती हैं।

https://brainly.in/question/24661923  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions