Hindi, asked by senapotiprakash, 11 months ago

मै एक असहाय लंगड़ा आदमी हूँ.
बहुवचन मे लिखो

Answers

Answered by YOGESHmalik025
0

Answer:

hum ek asay langde aadmi hain ...

Answered by jayathakur3939
1

प्रशन  :-  मैं एक असहाय लंगड़ा आदमी हूँ | बहुवचन मे लिखो

उत्तर :- बहूवचन - हम असहाय लंगड़े आदमी हैं |

वचन की परिभाषा :-

किसी भी वस्तु को उसकी संख्या के आधार पर, संबोधित करना, वचन कहलाता है। अर्थात वचन, किसी भी वस्तु का संख्यावाचक कहा जा सकता है।  

वचन के भेद  :-

  1. एकवचन  
  2. बहूवचन  

एकवचन

शब्द उन शब्दों को कहा जाता है जो अपने एकमात्र होने का बोध कराएं।

उदाहरण :- गमला, मेज, रोशनदान, नदी, पर्वत, ट्रेन, गाड़ी, पटरी, शहर, कपड़ा, बटन, पत्नी, बालक, स्कूल, कक्षा, शिक्षक, कलम, दवात, इत्यादि।  

बहुवचन  

जिस शब्द के कारण हमें यह पता चलता कि संज्ञा या सर्वनाम की मात्रा एक से अधिक है उसे बहुवचन शब्द कहते हैं।

उदाहरण :-  गमले, मेजों, रोशनदानों, समुन्द्रों, नदियों, पर्वतों, ट्रेनों, गाड़ियां, पटरियां, शहरों, गांवों, सड़कों, पहियों, औजारों, मिस्त्रीयों, कपड़ों, कलमों, दवातों, इत्यादि।  

Similar questions