Hindi, asked by saramaheshwari, 1 year ago

मैं एक बिहारी हूँ……
और जब बिहारी और बिहार को कोई भी हैय दृष्टि से देखते हैँ तो मुझे बहुत बुरा लगता है।

बिहार की कुछ एसी विशेषताएं बताएँ जिन्हें जान कर कोई बिहारी और बिहार को कोई हैय दृष्टी से न देख पाँए ।

ANSWER IN HINDI IN ABOUT 200+ WORDS

Answers

Answered by TheLifeRacer
30
नमस्कार ///

जैसा की मैं भी एक बिहारी हूं , अतः मैं बिहारी लोगो की समस्या समझ सकता हु , लोग कहते तो जरूर है कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष है , सभी में समानता है ,और समानता और स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है , लेकिन आज भी बिहारियों को हय दृष्टि से देखा जाता है , कहने वाले कहते है कि किसी को हय दृष्टि से नही देखा जा रहा परंतु हम सामाजिक लोग जान जाते है , की हमे समाज में किस नजरिये से देखा जा रहा ,

लेकिन हमारा वर्तमान भले ही ख़राब है , लेकिन हमारा भुत बहूत ही उज्जल था , नालंदा विश्वविद्यालय से तो हम सभी परिचित ही है , जो बिहार की ही नही पुरे एशिया की आन बान शान था , विदेशो से लोग बिहार में पढ़ने आते थे , और न जाने कितने ही बुद्धिजीवि लोग बिहार में ही पैदा लिए और पुरे विश्व को अपना जौहर दिखाया , उन्ही के से एक आर्यभट थे , जैसा की हम जानते है , हमारे यहाँ बहूत सारे बुद्धिजीवियों का बिहार जन्मस्थली रहा है, विदेशो में बिहार के लोगो को बहूत मांग है, बिहार के लोग बहादुर, कर्मठ , परिश्रमी के साथ साथ सभी कामो में दक्षता हासिल किये हुवे है ,

गुरुगोविन्द सिंह सिक्ख धर्म के दशवे गुरु हुवे ।

चंद्रगुप्तं मौर्य एक महान प्रतापी राजा हुवे जिनके आश्चर्यजनक किस्से कहानियां सभी जगह सुनने को मिल जाते है

और आप् जानते ही होंगे की भारत के पहले प्रथम पुरुष बिहार के डॉ राजेंद्रबाबू ही थे ,

हमारे बिहार से ही स्वतंत्रता क्रांति का आगाज हुवा था ,हमारे यहां से ही किसान आंदोलन की सुरुवात हुई ।

और मैं यह बता देना चाहता हु की आज भी बिहार के लोगो में कोई कमी नही आज भी बिहार के ही लोग सभी जगह अपना नाम उज्जवल कर रहे , भारत न सही पर दुनिया के अनेक कोनो में बिहार का नाम बड़े आदर पूर्वक लिया जाता है , आज भारत को एक विकाशसिल राष्ट्र होने का एक यह भी कारण है कि बिहार जैसे राज्य को हय समझते है ,जिससे बिहार की कर्मठ और बुद्धजीवी लोग भारत छोड़कर दूसरे देश में गुजर बसर कर रहे है ,

आज सभी राज्यो में बिहारियो को दुतकारा जाता है , उनमे प्रथम नाम मशराष्ट्र का आता है ,जो अपने चमक के लिए प्रशिद्ध है ,

मेरे मता अनुसार अगर हमें बिहार को एक समानजक स्तर तक पहुचना है तो हमे ही आगे बढ़कर आना होगा , हमे अपने नागरिकों को यह विश्वासः दिलाना होगा की हम किसी से कम नही , हमारे नागरिको का आत्मविश्वाश ही मर चुका है , जिसे हमे जगाना है , और बिहार को दुनिया की नजरों में एक अधोगिक , विकशित राज्य के रूप में खड़ा कर देना है , और यह करना बहुत आसान है, मै जानता हूं बिहार के लोग दुनिया में जहा चल जाये वहा खुटा गाड़ के आते है ।।

जय बिहार । जय हिन्द

मेरा बिहार , उत्तम बिहार ।✌✌✌

मेरा बिहार अपना बिहार ।

I love you my bihar ❤

Proud to be a bihari .





Hope it helps you !!!

#Rajukumar111@@@@@@@@@@@@@@@

Kshitijxingh: perfect :D
Kshitijxingh: जय बिहार
Anonymous: good
Anonymous: Great answer
Anonymous: Welcome
Anonymous: Welcome
ridhya77677: U too Awsm .
Answered by Kshitijxingh
50
नमस्ते दोस्त
आपका उत्तर कुछ इस प्रकार है

_._._._._._._._._._._._._._._._._._._._._._.

बिहार की कुछ अनसुनी विशेषताएं कुछ इस प्रकार है ।

वह बिहार ही है.....

★ जहाँ भगवान राम की पत्नी सीता का जन्म हुआ ।

★ जहाँ महाभारत के दानवीर कर्ण का जन्म हुआ ।

★ जहाँ भगवान् महावीर का जन्म हुआ ।

★ बुद्ध और महावीर को ज्ञान मिला ।

★ जहाँ सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म हुआ ।

★ जहाँ के राजा चन्द्रगुप्त मौर्य से लड़ने की हिम्मत सिकंदर को भी नही हुई ।

★ जहाँ के नंदवंश से लड़ने की हिम्मत सिकंदर की भी नही हुई और बिना लड़े विश्वविजेता डर कर भाग गया ।

★ जहाँ के राजा महान अशोक ने अरब तक हिंदुस्तान का पताका फहराया और उसका स्तम्भ आज देश का राष्ट्रीय चिन्ह है ।

★ जो गांधी जी का पहला प्रेरणादायक स्रोत बना जिसने आज़ादी की आधारशिला रखी (चंपारण) ।

★ जहाँ राजा जरासंध, पाणिनि आर्यभट्ट जिन्होंने शून्य, दशमलव और सूर्य सिद्धांत दिया, चाणक्य रहीम, कबीर का जन्म हुआ ।

★ जहाँ के 80 साल के बूढ़े ने 1857 के क्रांति में दो बार अंग्रेजों को हराया, अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए (बाबु वीर कुंवर सिंह) ।

★ जहाँ सम्पूर्ण क्रांति के जनक महान जय प्रकाश नारायण का जन्म हुआ

★ जहाँ जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी का जन्म हुआ ।

★ जहाँ बिस्स्मिल्लाह खान का जन्म हुआ ।

★ जहाँ दशरथ मांझी जैसा Mountain Man का जन्म हुआ ।

★ जहाँ स्वामी सहजानंद सरस्वती, राम शरण शर्मा, राज कमल झा, विद्यापति, रामधारी सिंह दिनकर, रामवृक्ष बेनीपुरी, फणीश्वर नाथ रेणु , देवकी नंदन खत्री, इन्द्रदीप सिन्हा, राम करण शर्मा, महामहोपाध्याय पंडित राम अवतार शर्मा, नलिन विलोचन शर्मा, गंगानाथ झा, ताबिश खैर, कलानाथ मिश्र, आचार्य रामलोचन सरन, गोपाल सिंह नेपाली, बिनोद बिहारी वर्मा, आचार्य रामेश्वर झा, राघव शरण शर्मा, नागार्जुन आचार्य जानकी बल्लभ शाश्त्री जैसे महान लेखको का जन्म हुआ ।

★ जिसने देश को पहला राष्ट्रपति दिया ।

★ जहाँ सबसे पहले महाजनपद बना अर्थात विश्व का पहला लोकतंत्र

★ जहाँ से सबसे ज्यादा बच्चे देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC और IIT पास करते है ।

★ जहाँ आज भी सब से ज्यादा संयुक्त परिवार है ।

★ जहाँ के बच्चे बिना कोई सुविधा मिले भी सब से ज्यादा सफल होते है ।

जैसा कि मैं भी एक बिहारी हूँ तो बताओ क्यों ना करू बिहार पे गर्व ?

____________________________________

जय बिहार जय बिहारी

____________________________________

B- भारत , bharat
I - इंडिया , india
H - हिन्दुतान , hindutan
A -आर्यावर्त , aryabrat
R - रिवा , riva , ये इंडिया का बहुत पुराना नाम है

___________________________________

SO WE HAVE TO PROUD THAT WE ARE FROM BIHAR.

THANKS.....
Attachments:

Anonymous: great effort... bro
Kshitijxingh: thanks
Anonymous: ossum :D
Kshitijxingh: thanks pragya ☺
Anonymous: Your welcome
Kshitijxingh: inbox me...
Kshitijxingh: urgent
ridhya77677: Wow. ...Superb..Answer.
Kshitijxingh: thanks ridhya ☺
vishal687: woo great answer bro
Similar questions