Hindi, asked by prachip2099, 4 days ago

मुफ्त सरकारी सहायता देश हित मे है पर पक्ष तर्क​

Answers

Answered by bathammukesh9516
0

Answer:

1) प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का लक्ष्य सुख और शान्ति प्राप्त करना है। बिना शिक्षा के सुख और शान्ति प्राप्त करना कोरी कल्पना है।

(2) ज्ञान के बल से व्यक्ति की उन्नति एवं विकास होता है।

(3) जब व्यक्ति को विभिन्न संस्थाओं, सांसारिक वस्तुओं, प्राकृतिक नियमों एवं आत्मा का पूर्ण ज्ञान हो जाता है, तो उस समय वह न केवल सांसारिक जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में ही सफल होता है अपितु परलोक में भी आनन्द और सुख का अनुभव करता है।

(4) जिस प्रकार भोजन करने से मनुष्य का शारीरि बलवान बन जाता है, उसी प्रकार से ज्ञान द्वारा व्यक्ति अपने विचारों और भावनाओं को अनुशासन में रखना सीख जाता है तथा उन्हें संगठित करने में भी सफल जो जाता है। ज्ञान में वृधि होने पर व्यक्ति में एक शक्ति पैदा हो जाती है, जिसकी सहायता से वह स्वयं को भी परिस्थिति के अनुसार बना लेता है और अपने वातावरण पर भी विजय प्राप्त करने का गौरव प्राप्त करता है।

(5) व्यवसायिक उद्देश्य में भी सफलता उसी समय प्राप्त हो सकेगी, जब किसी अमुक व्यवसाय का पूर्ण ज्ञान होगा।

Similar questions