Hindi, asked by zodesarita, 3 months ago

मां गृहस्ती का आधार है इस विषय पर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by shanigupta856
4

Explanation:

ज्यादातर भारतीय महिलाएँ घर पर किसी पुरुष की मौजूदगी में अपने आपको सुरक्षित महसूस करती हैं। एक पुरुष बाहरी दुनिया और घर की महिलाओं के बीच दीवार का काम करता है। क्या हो, यदि यह दीवार ढह जाएँ तो? यही कहानी है स्टार प्लस पर 25 फरवरी से शुरू होने जा रहे नए धारावाहिक ‘गृहस्थी’ की।

खुराना परिवार में सात महिलाओं के बीच एकमात्र पुरुष बलराज खुराना हैं। अपने आपको उसकी छत्रछाया में सुरक्षित महसूस करने वाली महिलाएँ उस समय असुरक्षा की भावना से ग्रस्त हो जाती है जब वे बलराज नामक आधार स्तंभ को खो देती हैं।

इनमें से कोई दादी है, कोई माँ हैं तो कोई बेटी हैं। जब जमाने से इनका सामना होता है तो इन्हें कदम-कदम पर कठिनाइयाँ महसूस होती हैं। उन्हें इसकी कभी आदत नहीं थी। पुरुष प्रधान समाज में वे अपना वजूद ढूँढती हैं। उनके इस संघर्ष को इस धारावाहिक में रेखांकित किया गया है।

Answered by zunjairesh
1

Explanation:

मां गृहस्ती का आधार है स्वमत

Similar questions