Economy, asked by heerasoni91, 1 month ago

माँग के आवश्यक तत्व लिखिए?​

Answers

Answered by sumitsharma982646
1

Explanation:

माँग शब्द का सामान्य बोलचाल की भाषा में अर्थ प्रायः किसी वस्तु को प्राप्त करने की 'इच्छा' से लगाया जाता है। मगर अर्थशास्त्र में इसका सामान्य अर्थ कुछ अलग होता है। अर्थशास्त्र में किसी वस्तु को प्राप्त कर लेने की इच्छा मात्र को ही माँग नहीं कहा जाता, बल्कि अर्थशास्त्र में माँग का संबंध हमेशा एक निश्चित मूल्य एवं निश्चित समय से होता है।

उदाहरण के लिए यदि आप बाईक पर रोज़ कॉलेज जाना चाहते हैं तो सामान्यतः यह माना जायेगा कि "आप कॉलेज जाने के लिए बाईक की माँग कर रहे हैं।" परंतु अर्थशास्त्र की भाषा में यह माँग नहीं कहलायेगी। इसके लिए तो आवश्यक है कि बाईक ख़रीदने की इच्छा के साथ-साथ उसे ख़रीदने के लिए आपके पास साधन भी होने चाहिए और साथ ही आप उन साधनों से उसको ख़रीदने के लिए तत्पर भी हों।

Similar questions