Economy, asked by khanakhanayes2021, 8 months ago

मांग की लोच का सूत्र लिखिए।​

Answers

Answered by Anonymous
65

Answer:

जब मांग का अनुपातिक परिवर्तन उस वस्तु की कीमत के अनुपातिक परिवर्तन के बराबर होता है तो इस स्थिति में वह इकाई लोचदार माँग कहलाती है। ऐसी मांग मुख्यतः सामान्य वस्तुओं में पायी जाती है। ऐसे में मांग की लोच का मान 1 के बराबर ED = 1 होता है।

Answered by vijayksynergy
0

मांग की लोच का सूत्र = मांग की मात्रा में अनुपातित परिवर्तन / अन्य आर्थिक चर में अनुपातित परिवर्तन

मांग की लोच क्या होती है?

मांग को प्रभावित करने वाले घटको में परिवर्तन के लिए मांग कितनी संवेदनशील रहती है जब वस्तु की कीमत स्थगित रहती है।

मांग की लोच का सूत्र

मांग की मात्रा में अनुपातित परिवर्तन / अन्य आर्थिक चर

मांग की लोच के घटक:

  • विकल्प की उपलब्धता
  • चीज़ो की प्रकृति
  • उपभोक्ता की आय
Similar questions