Economy, asked by manojnag78, 5 months ago

मांग की नियम को तालिका एवं रेखाचित्र द्वारा समझाइए।​

Answers

Answered by deepbukkal
3

Answer:

मांग का नियम (Law of demand)

मांग के नियम के अनुसार वस्तु की कीमत एवं इसकी मांगी गयी मात्रा में विपरीत संबंध होता है। विभिन्न तालिकाओं में हम देख चुके हैं की जैसे जैसे मूल्य काम होता है तो उपभोक्ता किसी वस्तु की ज़्यादा मांग करता है लेकिन यदि उसकी कीमत में इजाफा होता है तो फिर वह उस वस्तु की मांग भी कम कर देता है।

Similar questions