Economy, asked by ChanchalRathour, 4 months ago

मांग के नियम की विशेषताएं बताइए​

Answers

Answered by bhatiamona
5

मांग के नियम की विशेषता...

जब वस्तु की कीमत व सभी कारक अपरिवर्तित रहते हैं, तब मांग का नियम कीमत तथा मांग की मात्रा के बीच के संबंध को प्रदर्शित करता है। यदि किसी वस्तु की मांग अनेक कारकों द्वारा प्रभावित होती है तो उस वस्तु की कीमत और संबंधित वस्तुओं की कीमत क्रेता की आय, उसकी रूचि उसकी जरूरत की वरीयता तथा तत्कालीन फैशन आदि भी वस्तु की मांग को प्रभावित करते हैं। इसलिए यह सभी कारक यदि स्थिर है तो मांग का नियम वस्तु की कीमत में परिवर्तन होने पर भी मांग की मात्रा पर होने वाले प्रभाव को व्यक्त करता है।

मांग के नियम के अनुसार अन्य कारक स्थिर रहने पर यदि वस्तु की कीमत में कमी आती है तो उसकी मांग की मात्रा में बढ़ोतरी होती है और यदि कीमत में बढ़ोतरी होती है तो उसकी मांग की मात्रा में कमी आ जाती है।

Answered by HEARTLESSBANDI
1

Explanation:

व्यक्तियों की आय सामान रहनी चाहिए व्यक्तियों की सभा और रुचि में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए अन्य संबंधित वस्तुओं के मूल्यों में कोई परिवर्तन नहीं होना चाहिए वस्तु की किसी नई स्थापना वस्तु की खोज नहीं होनी चाहिए वस्तु प्रतिष्ठा नहीं होनी चाहिए भविष्य में वस्तुओं के मूल्य में और हाथी परिवर्तन आने की आशा नहीं होनी चाहिए

Similar questions