Hindi, asked by vedikachawla4, 8 months ago

मृग कस्तूरी को वन में क्यों ढूँढ़ता फिरता है?

Answers

Answered by shishir303
15

¿ मृग कस्तूरी को वन में क्यों ढूँढ़ता फिरता है ?

✎... मृग कस्तूरी को वन में इसलिए ढूंढता फिरता है, क्योंकि वह कस्तूरी की तेज सुगंध से भरमा जाता है और उस सुगंध की खोज में वन में भटकता फिरता है, जबकि वास्तव में कस्तूरी उसकी नाभि में ही छुपी होती है, लेकिन उसे इस बात का ज्ञान नहीं होता और वह कस्तूरी कहीं और होने की आशा में उसकी खोज में वन में भटकता फिरता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions