मैगी खाने ना खाने के बारे में दो मित्रों के बीच होने वाले संवाद को लिखिए |
Answers
Answered by
0
Answer:
सोहन: रोहन मुझे भूख लग रही है.
रोहन: क्या! तुमने अभी-अभी दूध पिया है।
सोहन: मुझे मैगी खाना है।
रोहन: नहीं, ऐसे ही खाते रहोगे तो पेट खराब हो जाएगा।
सोहन: लेकिन मुझे कुछ तो खाना ही पड़ेगा।
रोहन: तो फिर तुम कुछ फल क्यों नहीं खा लेते।
सोहन : फल कहां हैं और मैगी कहां है, मुझे तो सिर्फ मैगी खाना है.
रोहन : बस अब तुम कुछ भी नहीं खा रहे हो। हर पल तुम अपने पेट में कुछ जंक फूड डालना चाहते हो।
सोहन : लेकिन...
रोहन: नहीं तुम खाना नहीं खा रहे हो।
सोहन : ठीक है।
Similar questions