मृगालोचन शब्द का समास विग्रह कीजिए
Answers
Answer:
समस्त पद विग्रह समास का भेद
मुर्गालोचन - मुर्ग के समान लोचन बहुवृही
Answer:
मृग के समान लोचन
मृगलोचन में कर्मधारय समास है.
दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन और सार्थक शब्द ही समास कहलाता है. समास के दो पद होते हैं, एक पूर्व पद दूसरा उत्तर पद.
समास दो या दो से अधिक मिलकर बने हुए एक सार्थक नवीन शब्द समास होता है समास के उदाहरण- रसोई घर, चरण कमल, राजपुत्र होता है.जैसे – 'रसोई के लिए घर' इसे हम 'रसोईघर' भी कह सकते.
Explanation:
समास जब दो या दो से अधिक शब्द आपस में मिलकर एक नवीन सार्थक शब्द रूप ले लेता है तो वह समास की उत्पत्ति हो जाती है. समास के दो पद होते हैं पहला पूर्व पद होता है दूसरा उत्तर पद होता है. समास के नियमों से निर्मित शब्द सामसिक शब्द कहलाता है इसे समस्त पद भी कहते हैं समास होने के बाद विभक्तियों के चिन्ह लुप्त हो जाते हैं.
सामासिक शब्दों के बीच के सम्बन्ध को स्पष्ट करने को समास – विग्रह कहते हैं। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं.
समास 6 प्रकार के होते हैं
- बहुव्रीहि
- तत्पुरुष
- द्विगु
- द्वंद
- कर्मधारय
- अव्ययीभाव