मांग में कमी से कीमत कैसे प्रभावित होती है ?
Answers
मांग में कमी से किसी वस्तु की कीमत सीधे तौर पर प्रभावित होती है। यदि किसी वस्तु की मांग में कमी आ रही है तो इसका सीधा तत्पर्य यह है कि वस्तु की कीमत बढ़ रही है। किसी वस्तु की मांग में कमी वस्तु की कीमत में वृद्धि के कारण होती है।
कीमत बढ़ने के अलावा किसी वस्तु की मांग में कमी के अन्य कारक भी हो सकते हैं, जैसे लोगों की आय में कमी, रोजगार का अभाव होना। आर्थिक परिस्थिति अच्छी ना होना आदिा। यह कारक भी मांग में कमी के कारण बनते हैं। इसलिए मांग में कमी सीधे तौर पर वस्तु की कीमत को प्रभावित करती है, यदि वस्तु की कीमत बढ़ जाती है तो उस वस्तु की मांग में कमी आ सकती है। यदि वस्तु की कीमतें कम हो रही हैं तो वस्तु की मांग में बढ़ोतरी होती है।
इसका दूसरा पहलू ये भी है कि यदि मांग मे कमी के अन्य कारण होते है, जैसे कि लोगों की आय में कमी आदि तो इस प्रकार की मांग में कमी के कारण वस्तु की कीमते भी कम हो जाती हैं, क्योंकि उत्पादकर्ता को अपने अपनी वस्तु की बिक्री बढ़ाने हेतु उपभोक्ता को आकर्षित करने के लिये कीमत मे कमी का प्रलोभन देना पड़ता है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
Answer:
निम्नांकित चार अवस्थाओं में वस्तुओं का मूल्य बढ़ जाने पर भी वस्तुओं की माँग में वृद्धि होती है :
(क) भविष्य में वस्तु का पूर्ति में कमी होने की संभावना की स्थिति में,
(ख) शान-शौकत के प्रदर्शन के लिये,
(ग) जीवनयापन के लिये वस्तु की अनिवार्यता के कारण तथा
(घ) अज्ञानता के कारण।