मागॆ में सीता
का विलाप किसने सुना?
Answers
Answered by
1
मार्ग में सीता का विलाप किसने सुना?
➲ मार्ग में गिद्धराज जटायु ने सीता का विलाप सुना था।
जब रावण ने छल पूर्वक सीता का हरण कर लिया और वह आकाश मार्ग से सीता को जबरदस्ती अपने पुष्पक विमान में बिठा कर ले जा रहा था, तो मार्ग में गिद्धराज जटायु ने सीता का विलाप सुना। गिद्धराज जटायु सीता को जानते थे, और सीता की चीख-पुकार उन्होंने तेज उड़ान भरी और रावण के पुष्पक विमान पर हमला कर दिया। उन्होंने सीता को मुक्त कराने के लिए रावण से भयंकर युद्ध किया, लेकिन रावण अधिक शक्तिशाली निकला। रावण ने जटायु के पंख काट दिए और जटायु घायल अवस्था में धरती पर गिर पड़े। बाद सीता की तलाश में भटकते राम-लक्ष्मण को उन्होंने ही बताया था कि सीता का हरण रावण करके ले गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions