Science, asked by maheboobqureshi381, 5 months ago

मैग्नेटिक इफेक्ट आफ इलेक्ट्रिक करंट पेन कितने क्वेश्चन बना सकते हैं​

Answers

Answered by DynamiteAshu
0

Answer:

electric Current का magnetic effect जब किसी Conductor Wire या तार मैं current flow किया जाता है तब उस wire के आसपास चुंबकीय क्षेत्र या magnetic field create होता है यह सबसे पहले बताया Oersted ने उन्होंने उस current flow हो रहे Conductor Wire के पास एक Compass या चुंबकीय सुई को पास ला कर देखा तो चुंबकीय सुई अपनी जगह से rotate हुई या हिली या विछेपित हुई इसके लिए मेने एक इमेज भी दी है और current का मान बढ़ा देंगे पर या increase करने पर वह ज्यादा विछेपित हुई और उन्होंने देखा कि Conductor Wire या तार में लगे बैटरी के टर्मिनल को बदल देने पर यानि कि प्लस-माइनस पहले से उसे बदलकर माइनस-प्लस कर देने पर चुंबकीय सुई या कंपास में लगी सुई की दिशा बदली ,जाहिर सी बात है कि कोई चुंबकीय सुई अपनी जगह बदलेगी उसका मतलब है पास में कोई और magnetic field है जो भी अपनी जगह से हटने या change करने को मजबूर कर रही है उन्होंने यह 1820 में बताया था

Similar questions