Hindi, asked by ganeshbhai111111, 4 months ago

मुग्ध , वर्जित
प्रश्न-9
(अ)
(3) वह कौन आ रहा ह
सूचना अनुसार उत्तर दीजिए ।
दिए गए शब्दों का समानार्थी शब्द देकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए |
दिए गए शब्दों का विरुद्धार्थी शब्द देकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए | जंगली, प्रारंभ
आधारित पहेलियाँ बनाइए |

Answers

Answered by RvChaudharY50
0

प्रश्न 1) :- दिए गए शब्दों का समानार्थी शब्द देकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए :- मुग्ध , वर्जित l

उतर :-

→ मुग्ध के समानार्थी शब्द है :- आकर्षण, मोह, लुब्धता, तल्लीननता ।

वाक्य :- सीता ने संगीत सुना कर सबका मन मोह लिया l

→ वर्जित के समानार्थी शब्द है :- निषिद्धि, निषेधित, प्रतिषेधित, बाधित ।

वाक्य :- कोरोना के बढ़ने के कारण सरकार ने घर से बाहर जाना बाधित कर दिया है l

प्रश्न 2) :- दिए गए शब्दों का विरुद्धार्थी शब्द देकर उसका वाक्य में प्रयोग कीजिए :- जंगली, प्रारंभ l

उतर :-

→ जंगली के विरुद्धार्थी शब्द है :- घरेलू,पालतू l

वाक्य :- पालतू कुता घर की रात को वफादारी करता है l

→ प्रारंभ के विरुद्धार्थी शब्द है :- अंत, समाप्त l

→ वाक्य :- महाभारत का युद्ध 18 दिन बाद समाप्त हुआ था l

यह भी देखें :-

nigodi samanarthi answer in hindi

https://brainly.in/question/37392601

Similar questions