India Languages, asked by ronaksoni2016, 4 months ago

मंगल ग्रह कैसे रंग का दिखाई देता है और क्यों ​

Answers

Answered by pitamberpatel1678
1

Explanation:

पृथ्वी पर सूर्यास्त के वक्त सूर्य के आसपास लालिमा दिखाई देती है, लेकिन मंगल ग्रह पर ऐसा नहीं होता। लाल ग्रह पर सूर्य के आसपास का हिस्सा नीला रहता है। ... सूर्यास्त के वक्त सूर्य के समीप वाले हिस्से को छोड़कर लाल ग्रह के बाकी का आसमान पीला और नारंगी रंग का पाया गया। दिन के वक्त पूरा आसमान धूसर रंग में रहता है

Answered by genivedaan06
0

Answer:

मंगल गृह लाल रंग का दिखै देता है जिस वजह से अन्ग्रेज़ी मे उसे "रेड प्लैनीट" भी कहा जाता है। मंगल ग्रह लाल रंग उसकी सतह पर मौजूद आयरन ओक्साईड की वजह से है। मंगल को लाल ग्रह कहते हैं क्योंकि मंगल की मिट्टी के लौह खनिज में ज़ंग लगने की वजह से वातावरण और मिट्टी लाल दिखती है.

Similar questions