मुगल काल के दौरान सबसे उपजाऊ भूमि को क्या कहा जाता है
Answers
मुगल काल के दौरान सबसे अधिक उपजाऊ क्षेत्र को दोआब कहा जाता था। यह दोआब क्षेत्र गंगा और यमुना के बीच का क्षेत्र होता था। ये हिमालय की तलहटी का मैदानी क्षेत्र था जोकि कृषि की दृष्टि से यह क्षेत्र बेहद उपजाऊ होता था। मुगलों ने अपनी राजधानी इसी क्षेत्र में बनाई थी, जोकि पहले आगरा बाद में दिल्ली हुई।
आब एक उर्दू का शब्द है, जिसका शाब्दिक अर्थ है, जल। आब नदियों के संबध में भी प्रयुक्त होता है, जैसे कि पंजाब यानि पाँच नदियों वाला क्षेत्र।
दोआब भी गंगा और यमुना नदियों के आसपास का क्षेत्र था, जो कि दिल्ली से लेकर आगरा तक का मैदानी क्षेत्र है। कृषि की दृष्टि से ये क्षेत्र बेहद उपजाऊ है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
विश्व प्रसिद्ध मयूर सिहांसन (तख्ते ताऊस) किसने बनवाया था?
https://brainly.in/question/12913291
═══════════════════════════════════════════
मुगल शहजादियों ने पर्दा फेंक कर विद्रोह क्यों कर दिया था और कब कर दिया था।
https://brainly.in/question/12092607
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○