History, asked by aa6959096, 2 months ago

मुगल काल में उगाई जाने वाली दो व्यावसायिक फसलों के नाम बताइए।​

Answers

Answered by chettrisharmila231
7

Answer:

नारियल और गन्ने मुगल काल में उगाई जाने वाले फसल है।

Answered by bhatiamona
0

मुगल काल में गन्ना और कपास सबसे अधिक उगाई जाने वाली व्यवसाय फसलों में शामिल थी।

व्याख्या :

मुगल काल के दौरान गन्ना सर्वाधिक उगाई जाने वाली नगदी यानी व्यवसायिक फसलों में शामिल था और बंगाल में सबसे अच्छी गुणवत्ता की गन्ने की फसल उगाई जाती थी।

उस समय के किसान ऐसी व्यवसायिक फसलों को उगाते थे, जिसका दाम तुरंत मिल जाए। मुगल काल के दौरान नील, अफीम और रेशम आदि व्यवसायिक फसलों की खेती भी प्रमुखता से की जाती थी।आगरा के पास बयाना और अहमदाबाद के पास सरखेज नामक जगह पर सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता के नील की खेती होती थी। सेरीकल्चर में शहतूत के पत्तों पर रेशम के कीड़ों का पालन किया जाता था, जो बड़े पैमाने पर किया जाता था।

Similar questions