Hindi, asked by geetagupta8533, 4 months ago

मंगलयान का चित्र बनाकर उसकी विशेषताएं लिखे।

Please answer this question
Class 8 Subject HINDI​

Answers

Answered by kapooranshika007
1

Answer:

मंगलयान, (औपचारिक नाम- मंगल कक्षित्र मिशन, अंग्रेज़ी: Mars Orbiter Mission; मार्स ऑर्बिटर मिशन), भारत का प्रथम मंगल अभियान है। यह भारत की प्रथम ग्रहों के बीच का मिशन है। वस्तुत: यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक महत्वाकांक्षी अन्तरिक्ष परियोजना है। इस परियोजना के अन्तर्गत 5 नवम्बर 2013 को 2 बजकर 38 मिनट पर मंगल ग्रह की परिक्रमा करने हेतु छोड़ा गया एक उपग्रह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसऍलवी) सी-25 के द्वारा सफलतापूर्वक छोड़ा गया।

मंगल कक्षित्र मिशन

Mars Orbiter Mission

भारतीय मंगलयान : कलाकार की अवधारणा

भारतीय मंगलयान : कलाकार की अवधारणा

संचालक (ऑपरेटर)

इसरो

कोस्पर आईडी

2013-060A

सैटकैट नं॰

39370

वेबसाइट

मार्स ऑर्बिटर मिशन

मिशन अवधि

योजना: 6 महीने [1]

गुजरे:2 साल, 9 महीने, 30 दिन (04/09/16 के अनुसार)

अंतरिक्ष यान के गुण

बस

आई-2के

निर्माता

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन उपग्रह केन्द्र

लॉन्च वजन

1,337.2 कि॰ग्राम (2,948 पौंड)[2]

BOL वजन

≈550 कि॰ग्राम (1,210 पौंड)

शुष्क वजन

482.5 कि॰ग्राम (1,064 पौंड)[2]

पेलोड वजन

13.4 कि॰ग्राम (30 पौंड)[3]

आकार-प्रकार

1.5 मी॰ (4.9 फीट) घन

ऊर्जा

840 वाट सौर सेल[4]

मिशन का आरंभ

प्रक्षेपण तिथि

5 नवंबर 2013, 09:08 यु.टी. सी[5]

रॉकेट

ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान-एक्सएल सी25 [6]

प्रक्षेपण स्थल

सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र

ठेकेदार

इसरो

कक्षीय मापदण्ड

निर्देश प्रणाली

मंगलकेंद्रिक

परिधि (पेरीएपसिस)

377 कि॰मी॰ (234 मील)

उपसौर (एपोएपसिस)

80,000 कि॰मी॰ (50,000 मील)

झुकाव

17.864 डिग्री[7]

मंगल कक्षीयान

कक्षीय निवेशन

24 सितम्बर 2014 02:00 यु.टी. सी[8]

कक्षा मापदंड

निकट दूरी बिंदु

421.7 कि॰मी॰ (262.0 मील)[9]

दूर दूरी बिंदु

76,993.6 कि॰मी॰ (47,841.6 मील)[9]

झुकाव

150.0° [9]

Similar questions