Hindi, asked by adityalumar96, 4 months ago

मंगम्मा किस भाषा की कहानी है ?
(A)
तेलगू
म उड़िया
(C)
हिंदी
(D)
कन्नड़​

Answers

Answered by hindavi26
0

Answer:

कन्नड़

Explanation:

Hope it helps u…mark as a brainliest

Answered by soniatiwari214
0

उत्तर:

सही उत्तर है (d) कन्नड़।

व्याख्या:

मंगम्मा कन्नड़ भाषा की कथा है जिसका हिंदी भाषा में अनुवाद किया गया है। यह कहानी एनसीईआरटी की हिंदी साहित्य की पाठ्य पुस्तक वर्णिका में संकलित है। इस कहानी के कहानीकार कन्नड़ भाषा के प्रसिद्ध साहित्यकार श्री श्रीनिवास हैं। इनका पूरा नाम मास्ती वेंकटेश अयंगर था। श्रीनिवास का जन्म कर्नाटक के कोलार में 6 जून को सन् 1891 ई. में तथा मृत्यु 6 जून 1986 ई. में हुई थी। इस कहानी के माध्यम से उन्होंने दो पीढ़ियों के बीच को खींचातानी को व उनके भावों को स्वाभाविक ढंग से उकेरा है। हिंदी भाषा में इस कहानी का अनुवाद बी. आर. नारायण द्वारा किया गया है।

#SPJ2

Similar questions