Hindi, asked by meghacomputerworld, 9 months ago

मेघा का मतलब क्या है उसके ऊपर एक कविता बनाइए​

Answers

Answered by kumargyushmishra1234
2

Answer:

Megha barso megha barso megha barsooo

Answered by tamannash2008
2

Answer:

Hope It will help you

Explanation:

मेघ तो रहता अब दूर अपने देश

नहीं आता कितना करती मनुहार

नहीं आता अब इसको

हम इंसानो पर प्यार

कितना कहा उससे मैंने

पहुँचा दे मेरे पिया को सन्देश

जो रहते मुझसे दूर देश।

चल न पहुँचा सन्देश

यूँ ही बरस जा

थोड़ा गुस्से से ही गरज जा

भिंगो दे धरती का तन मन

कुछ तो उपजे ,किसानों का अन्न

क्रोध भाव से गरजा मेघ

ए इंसान तू खुद ही देख

तूने छोड़ा बोना पेड़

मैंने भी बरसना छोड़ा

बोलो क्यूँ मैं बरसूं

क्यूँ सिर्फ मैं ही तरसू

अब मैं नहीं मेघदूत बन सकता हूँ

तुम्हारे बनाये नियम पर नहीं चल सकता हूँ।

फिर स्वयं हुआ भान

आया यह ध्यान

अब तो बादल भी बदल गए हैं

जज़्बात इनके भी हमारे जैसे ढल गए हैं

एक हाथ से दो,दूजे से लो

ये भी हमारे से बन गए हैं..

Similar questions