Hindi, asked by nishal58, 3 months ago

मेघालय के प्राकृतिक दृश्य को अपने घर की स्मृतियों से जोड़ते हुए एक फीचर लिखिए, I WILL DEFINITELY MARK YOU AS BRAINLIEST​

Answers

Answered by krutika2006
3

Answer:

मेघालय पूर्वोत्तर भारत का पर्वतीय राज्य है जो प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है। राज्य की राजधानी शिलांग है जो राज्य के लगभग बीचोंबीच स्थित है और राज्य के सबसे ऊंचे पर्वतों के बीच बसी है। राज्य के बीच खासी पर्वत सबसे विस्तृत हैं, जिनके पूर्वी ओर अपेक्षाकृत छोटे जयन्तिया पर्वत एवं पश्चिमी ओर उससे भी छोटे गारो पर्वत हैं। इन पर्वतों पर इन्हीं नाम से प्रसिद्ध जनजातियां रहती हैं। बहुत पहले विदेशी पर्यटकों को उन क्षेत्रों में प्रवेश पूर्व अनुमति लेनी होती थी, जिनसे मिल कर अब मेघालय बना है। हालांकि प्रतिबन्ध १९५५ में हटा लिए गए थे। राज्य के पर्वतों, पठारी ऊंची-नीची भूमि, कोहरे व धूंध से भरे इलाकों और नैसर्गिक दृश्यों आदि को देखते हुए मेघालय की तुलना स्कॉटलैण्ड से की जाती रही है।[1] राज्य में देश के सबसे घने प्राथमिक वन उपस्थित हैं और इस कारण से यह भारत के सबसे महत्त्वपूर्भ पारिस्थित्तिक क्षेत्रों में से एक गिना जाता रहा है। मेघालयी उपोष्णकटिबंधीय वनों में पादप एवं जीव जगत की वृहत किस्में पायी जाती है।

if helpful then mark as brain list

Answered by mahenderkumar9015
0

Answer:

भारत के उत्तर-दक्षिण क्षेत्र में स्थित मेघालय प्राकृतिक सु ं rरता से ओतप्रोत है। पहाड़ों पर असंख्य सनोबर पेड़ स्थित। हरियाली छाई हुई थी, खूबसूरत घाटियाँ, असंख्य आर्चिड के पेड़ यहाँ पर पाए जाते हैं, लहराती हुई नदियाँ, झरने, कई नदियों के स्रोत पहाड़ों में पाए जाते हैं। तीन मुख्य जातियों के लोग यहाँ पर रहते हैं वह हैं खासी, कारो एवं जैनतिया जाति के लोग यहाँ पर रहते हैं। इन वर्गों के रहन-सहन बहुत ही अलग होते हैं ।

Explanation:

I hope this answer helps you

Similar questions