Hindi, asked by skcsiddharth321, 6 months ago

मेघ और हवाएँ फूल और काँटे के साथ कैसा व्यवहार करती हैं? ​

Answers

Answered by arunzambre
0

Answer:

बहूत अतिशय सुंदर व त्यांच्या मनात निर्माण झाला

Answered by franktheruler
1

मेघ और हवाएँ फूल और काँटे के साथ एक जैसा व्यवहार करती है

  • मेघ यानी वर्षा फूल व कांटे पर समान रूप से बरसती है।
  • हवाएं भी फूल व कांटे पर एक ही समान बहती है।
  • मेघ तथा हवाएं फूल व कांटे में अंतर नहीं रखती, भेदभाव नहीं करती।
  • इस प्रकार हमें भी यह संदेश दिया गया है कि हमें भी अमीर गरीब में भेद नहीं करना चाहिए।
  • मनुष्य को चाहिए कि वह सभी वर्गो के लोगो के साथ एक समान व्यवहार करे व सहायता करे।

# SPJ 3

Similar questions