Hindi, asked by adityasrivastava6578, 3 months ago

मेघमय आसमान से उतर रही ,संध्या सुंदरी परी -सी धीरे -धीरे '-पंक्ति में कौन -सा अलंकार है ?

Answers

Answered by shivam5168
9

Answer:

प्रस्तुत पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है क्योंकि संध्या को मानवीय गुणों से आरोप किया गया है।

Answered by shishir303
0

मेघमय आसमान से उतर रही ,संध्या सुंदरी परी -सी धीरे -धीरे '-पंक्ति में कौन -सा अलंकार है ?

मानवीकरण अलंकार

व्याख्या :

इस पंक्ति में मानवीकरण अलंकार है, क्योंकि इसमें संध्या को मानवीय क्रिया के रूप में प्रकट किया गया है। मानवीकरण अलंकार में प्राकृतिक अवयवों की क्रियाओं को मानव व्यवहार की क्रियाओं के रूप में प्रकट किया जाता है।

मानवीकरण अलंकार में प्राकृतिक दृश्यों पर मानव का आरोपण किया जाता है, अर्थात प्रकृति के तत्वों को मानव मान कर उनका वर्णन किया जाता है।

ऊपर दी गयी पंक्ति में भी संध्या को मानव के सामन क्रिया करते हुए दर्शाया गया है, यानि संध्या पर मानव का आरोपण किया गया है, इसलिये ऊपर दी गयी पंक्ति में ‘मानवीकरण अलंकार’ है।

#SPJ3

Learn more:

बीज हजारों आँखें मींचे नम मिट्टी की चादर ओढ़े।। मानवीकरण अलंकार स्पष्ट कीजिए

https://brainly.in/question/6906246

पेड़ चीत्कार कर रहे हैं में कौनसा अलंकार है

https://brainly.in/question/35537479

Similar questions