Hindi, asked by rashi7039, 1 month ago

'मैं घर लगभग दो बजे तक आऊंगा- प्रस्तुत वाक्य में आए निपात के उदाहरण लिखिए​

Answers

Answered by shishir303
1

¿ 'मैं घर लगभग दो बजे तक आऊंगा- प्रस्तुत वाक्य में आए निपात के उदाहरण लिखिए।

दिए गए वाक्य में निपात और उसका भेद इस प्रकार होगा...

निपात ⦂ तक

निपात भेद ⦂ बलार्थक या बलप्रदायबोधक निपात

✎... निपात उन शब्दों को कहते हैं, जो किसी भी बात को अतिरिक्त बल देने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। निपात के माध्यम से किसी बात का प्रभाव बढ़ाया जाता है।  

जैसे...  

उसने तो आज हद कर दी।  

मैं भी खेलूंगा।

निपात के 9 भेद होते हैं...  

① स्वीकारात्मक निपात  

② नकारात्मक निपात  

③ निषेधात्मक निपात  

④ आदरार्थक निपात

⑤ तुलनात्मक निपात  

⑥ बलार्थक निपात

⑦ आदरसूचक निपात

⑧ अवधारणबोधक निपात

⑨ विस्मयार्थक निपात

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions