History, asked by utkarsh8112, 11 months ago

मुग़ल राज्य के अधीन आने वाले केंद्रीय प्रांत कौन-से थे?​

Answers

Answered by Anonymous
24

Answer:

मुगल राज्य के अधीन आने वाले केंद्रीय प्रांत कौन से थे ? उत्तर : मालवा, मेवाड़, मारवाड़, बुन्देलखण्ड और गोण्डवाना मुगलों के अधीन आने वाले केंद्रीय प्रान्त थे ।

[I hope help]

Answered by crkavya123
0

Answer:

मुगल साम्राज्य को सबसे पहले अकबर ने प्रांतों में बांटा था । इसके समय में निम्नलिखित 15 प्रांत थे :

Explanation:

मुगल साम्राज्य को सबसे पहले अकबर ने प्रांतों में बांटा था । इसके समय में निम्नलिखित 15 प्रांत थे :  

1. चित्तौड़

2. रणथंभौर

3. मालवा  

4. गुजरात  

5. बंगाल

6. बिहार  

7. उड़ीसा  

8. कश्मीर

9. काबुल  

10. कंधार  

11. बरार  

12. खानदेश  

13. अहमदनगर

14. पानीपत

15. अजमेर

औरंगजेब द्वारा बीजापुर तथा गोलकुंडा की विजयों के पश्चात प्रांतों की कुल संख्या बढ़ गई।

  • 1526 से शुरू होकर, मुगल वंश ने भारत के एक हिस्से पर शासन किया। अनगिनत व्यक्ति मुगल साम्राज्य के अधीन थे।
  • मुगलों ने बंगाल, बिहार, चित्तौड़, दक्कन, दिल्ली, गुजरात, काबुल, मेवाड़, मारवाड़, ओडिशा, सिंध, पानीपत, लाहौर, मथुरा, अजमेर, रणथंभौर और काबुल पर अपना प्रभाव स्थापित किया।

बंगाल, बिहार, चित्तौड़, दक्कन, दिल्ली, गुजरात, काबुल, मेवाड़, मारवाड़, ओडिशा सिंध, पानीपत, लाहौर, मथुरा, अजमेर, रणथंभौर और काबुल मुगलों के नियंत्रण में थे।

संबंधित कुछ और प्रश्न :

https://brainly.in/question/14426386

https://brainly.in/question/15469165

#SPJ3

Similar questions