मुग़ल साम्राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए कृषक अनिवार्य थे। क्या आप सोचते हैं कि वे आज भी इतने ही महत्त्वपूर्ण हैं? क्या आज भारत में अमीर और गरीब के बीच आय का फासला मुग़लों के काल की अपेक्षा कहीं अधिक बढ़ गया है?
Answers
मुग़ल साम्राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए कृषक अनिवार्य थे।
आज भी वे इतने ही महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार कृषि ही है। इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए भोजन जुटा पाना कृषि के बिना संभव नहीं है। उद्योगों को चलाने के लिए बहुत सा कच्चा माल किसानों से ही मिलता है ।
आज ग़रीब और अमीर के बीच आय का फा़सला मुगल काल के अपेक्षा कम होता जा रहा है । आज किसानों को उपज का उचित मूल्य मिलने लगा है। उन्हें और भी कई सुविधाएं दी जा रही हैं , ताकि वे ऋण में न फंसे।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (मुग़ल साम्राज्य) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/14424613#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
मुग़लों के लिए केवल तूरानी या ईरानी ही नहीं, बल्कि विभिन्न पृष्ठभूमि के मनसबदारों की नियुक्ति क्यों महत्त्वपूर्ण थी?
https://brainly.in/question/14435119#
मुग़ल साम्राज्य के समाज की ही तरह वर्तमान भारत, आज भी अनेक सामाजिक और सांस्कृतिक इकाइयों से बना हुआ है? क्या यह राष्ट्रीय एकीकरण के लिए एक चुनौती है?
https://brainly.in/question/14436297#
Answer:
आज भी वे इतने ही महत्त्वपूर्ण हैं क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था का आधार कृषि ही है। उद्योगों को चलाने के लिए बहुत सा कच्चा माल किसानों से ही मिलता है । ... आज ग़रीब और अमीर के बीच आय का फा़सला मुगल काल के अपेक्षा कम होता जा रहा है ।
Explanation: