Hindi, asked by atharv6453, 1 year ago

मोह बंधन में कोनसा समास है

Answers

Answered by shishir303
1

‘समास’ की परिभाषा के अनुसार दो शब्दों को मिलाकर उन्हें एक संक्षिप्त रूप देखकर एक नये स्वतंत्र शब्द की निर्माण किया जाता है तो इस मेल को ‘समास’ कहते हैं।

मोह-बंधन में ‘तत्पुरुष समास’ है।

‘तत्पुरुष समास’ की परिभाषा के अनुसार “जब दो ससास के दोनों पदों में प्रथम पद प्रधान होता है तो वहां ‘तत्पुरुष समास’ होता है।

उपरोक्त शब्द मोह-बंधन में द्वितीय पद प्रधान है अर्थात...

मोह-बंधन = मोह के बंधन में है जो।

यहाँ पर प्रथम पद पर जोर दिया गया है। अत यहाँ पर ‘तत्पुरुष समास’ होगा।

Similar questions