Hindi, asked by sonam8123, 11 months ago

मुंह मारना अर्थ लिखिए और वाक्य में प्रयोग ​

Answers

Answered by bhatiamona
9

मुँह मारना मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा।

मुहावरा : मुँह मारना

अर्थ : अनिच्छा से कोई कार्य करना या अनावश्यक रूप से कोई कार्य करना, बेमतलब कोई कार्य करना।

वाक्य प्रयोग : राजू की सौतेली माँ उसे पेटभर खाना नही देती, इसलिये उसे इधर-उधर मुँह मारना पड़ता है।

वाक्य प्रयोग : रमेश की आदत बड़ी गंदी है, इतनी उम्र होने के बाद भी मुँह मारना नही छोड़ना।

व्याख्या :

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Answered by siddhiyelonde
9

मुंह मारना - अर्थ :- जलदी - जलदी खाना.

वाक्य :- लक्ष्मी उतावली - सी तैयार हो रही सानी में मुंह मारने लगी |

Similar questions