Hindi, asked by MelaDostKaran, 3 months ago

मुहावरे ( Idioms )

1). इन मुहावरों पर वाक्य बनाएं।

क). अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना —
ख). आंखों से ओझल होना —
ग). अंगूठा दिखाना —
घ). इधर - उधर की हांकना —
ङ). एक आंख से देखना —
च). ईद का चांद होना —
छ). आंख का तारा होना —
ञ). अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना —

Answers

Answered by Anonymous
106

प्रश्न

मुहावरे ( Idioms )

1). इन मुहावरे पर वाक्य बनाएं।

__________________________

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~उत्तर

__________________________

). अपने पांव पर कुल्हाड़ी मारना

  • अर्थ — स्वयं अपनी हानि करना।

  • वाक्य - प्रयोग कोई भी दुकानदार ग्राहकों से झगड़ा करके अपने पांव पर ही कुल्हाड़ी मारता है।

__________________________

). आंखों से ओझल होना

  • अर्थ — अदृश्य ( गायब ) हो जाना।

  • वाक्य - प्रयोग — मीनाक्षी अपनी बेटी की डोली को तब तक देखती रही, जब तक वह आंखों से ओझल न हो गई।

__________________________

). अंगूठा दिखाना

  • अर्थ — साफ़ मना कर देना।

  • वाक्य - प्रयोग — पुनीत अपना काम तो अपने मित्रों से बड़ी कुशलता से करा लेता है, किंतु जब मित्रों का नंबर आता है, तो उन्हें अंगूठा दिखा देता है।

__________________________

). इधर - उधर की हांकना

  • अर्थ — व्यर्थ की बातें करना।

  • वाक्य - प्रयोग — गुप्ता जी को इधर - उधर की हांकने के अलावा दूसरा काम नहीं है।

__________________________

). एक आंख से देखना

  • अर्थ — सबके साथ एकसमान व्यवहार करना।

  • वाक्य - प्रयोग — अच्छे अध्यापक विद्यार्थियों को एक आंख से देखते हैं।

__________________________

). ईद का चांद होना

  • अर्थ — बहुत समय बाद दिखाई देना।

  • वाक्य - प्रयोग — क्या बात, आजकल तो आप ईद का चांद हो गए हैं।

__________________________

). आंख का तारा होना

  • अर्थ — बहुत प्यारा होना।

  • वाक्य - प्रयोग — सभी बच्चे अपने माता - पिता की आंखों के तारे होते हैं।

__________________________

). अपने मुंह मियां मिट्ठू बनना

  • अर्थ — अपनी प्रशंसा स्वयं करना।

  • वाक्य - प्रयोग — अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने से क्या होता है, कोई दूसरा कुछ कहे तो जानें।

__________________________

\large\hookrightarrow मुहावरे का अर्थ : जब कोई शब्द - समूह या वाक्यांश निरंतर प्रयोग में आने के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ का बोध कराए, उसे मुहावरा कहते हैं।

Answered by Anonymous
1

मुहावरे का अर्थ : जब कोई शब्द - समूह या वाक्यांश निरंतर प्रयोग में आने के कारण सामान्य अर्थ न देकर विशेष अर्थ का बोध कराए, उसे मुहावरा कहते हैं।

Similar questions