Hindi, asked by SanyaGirdhar4615, 9 months ago

मुहावरो के अर्थ ज्वार उठना

Answers

Answered by bhatiamona
39

प्रश्न में दिये गये ‘ज्वार उठना’ मुहावरे का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग इस प्रकार होगा...

मुहावरा — ज्वार उठना

अर्थ — किसी भूली-बिसरी बात का अचानक याद आ जाना।

वाक्य प्रयोग — नमिता और नमन के बचपन से घनिष्ठ मित्र थे, दोनों में अत्याधिक प्रेम था। किसी कारणवश वह बिछड़ गए, बहुत वर्षों बाद अचानक दोनों राह चलते मिल गए तो नमिता और नमन के मन में एक-दूसरे को देखकर भावनाओं का ‘ज्वार उठने’ लगा।

मुहावरे — वह पदबंध जो किसी सामान्य अर्थ का बोध ना करा कर एक विशिष्ट और विलक्षण अर्थ का बोध करायें, उन्हें ‘मुहावरा’ कहते हैं।

मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है

Answered by priyanshi4315
19

Answer:

jwaar uthna - Kisi bichde hue ka Yaad aa Jana

aankhon se ojhal hona- gaayab athwa adrishya hi Jana

haath batna- madad Karna

avgat karana - milwana

Similar questions