Hindi, asked by luckysinghb46, 7 months ago

मुहावरों के अर्थ - कातर नज़रों से देखना।​

Answers

Answered by allorasharma
18

Answer:

Yes raha apka answer

Explanation:

कातर ढंग से देखना (भय के भाव से नज़र बचाकर देखना) – बिना कारण पिटने पर ड्राइवर मुझे कातर भाव से देखने लगा। कसर निकालना (कमी पूरी करना) – व्यापारियों ने त्योहारों के अवसर पर वस्तुओं को अत्यधिक दामों पर बेचकर कसर निकाल लेते हैं।

Answered by bhatiamona
0

मुहावरों के अर्थ - कातर नज़रों से देखना।​

मुहावरा : कातर नज़रों से देखना।​

अर्थ : भय से देखना, भय के भाव से किसी को चुपचाप देखना, डरकर देखना।

वाक्य प्रयोग : परीक्षा में कम अंक लाने पर राजू को उसके पिता ने दो थप्पड़ मारे तो राजू अपने पिता को कातर नजरों से देखने लगा।

व्याख्या :

मुहावरे एक उदाहरण की तरह होते है, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है। मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।

#SPJ3

Similar questions