मुहावरे का अर्थ लिखिए-
(1) कोई चारा न होना
(2) सिर पर पॉव रखकर भागना
(3) एक न सुनना
(4) पीठ थपथपाना
Answers
Answer:
koiye hall nahi Milan name of tw and the cube
Answer:
जब परिस्थितियां ऐसी हो जाए कि सारे मार्ग सारे द्वार सारे ऑप्शन बंद हो जाए उस स्थिति को बोलते हैं कोई चारा न होना या कोई उपाय न होना|
पूरे वेग से प्रस्थान करना।, एक न सुनना एक प्रचलित लोकोक्ति अथवा हिन्दी मुहावरा है । अर्थ - अपनी बात,के आगे किसी की नहीं सुनना। प्रयोग - भाई ने बहुत समझाया पर उसने एक न सुनी।
“पीठ ठोकना” या “पीठ थपथपाना” मुहावरा है जिसका मतलब शाबाशी देना, प्रोत्साहन देना, उत्साहित करना आदि होता है।
Explanation:
Step 1: “मुहावरा” अरबी भाषा का शब्द है जिसका अर्थ होता है “आदि होना” या “अभ्यास होना” कुछ विद्वान इसे वाग्धारा भी कहते है। मुहावरा शब्द सामान्य अर्थ से अलग विशेष अर्थ को प्रकट करता है। हम अपने दैनिक जीवन में कहीं बार अपने मन के भाव या विचारों को मुहावरों के शब्दों का प्रयोग करके प्रकट करते हैं।
Step 2: प्रायः शारीरिक चेष्टाओं, अस्पष्ट ध्वनियों और कहावतों अथवा भाषा के कतिपय विलक्षण प्रयोगों के अनुकरण या आधार पर निर्मित और अभिधेयार्थ से भिन्न कोई विशेष अर्थ देने वाले किसी भाषा के गठे हुए रूढ़ वाक्य, वाक्यांश या शब्द-समूह को मुहावरा कहते हैं।"
Step 3: मुहावरा छोटा होता है जबकि लोकोक्ति बड़ी और भावपूर्ण होती है। वाक्य प्रयोग: यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है। वाक्य प्रयोग – उसकी क्या बात कर रहे हो, वह तो मेरे खून का प्यासा हो गया है। वाक्य प्रयोग: आतंकवादियों को देखकर मेरा तो खून ठण्डा पड़ गया।
Learn more about similar questions visit:
https://brainly.in/question/36337771?referrer=searchResults
https://brainly.in/question/9947798?referrer=searchResults
#SPJ3