Hindi, asked by RasheeTiwari, 8 months ago

मुहावरे का अर्थ लिखिए और वाक्य बनाइए
•शीश नवाना -​

Answers

Answered by kanishkauniyal36
3

Explanation:

शीश झुकाना मुहावरा का अर्थ है किसी के सामने सर झुकाना या प्रणाम करना। वाक्य प्रयोग - हनुमान जी ने श्री राम जी लक्ष्मण और सीता माता के सामने अपने शीश झुका लिए थे ।

Answered by bhatiamona
2

मुहावरे का अर्थ लिखिए और वाक्य बनाइए

• शीश नवाना -​

मुहावरा : शीश नवाना

अर्थ : किसी के समाने सिर झुकाना, श्रद्धापूर्वक नतमस्तक होना।

वाक्य प्रयोग : जो व्यक्ति एक बार माता वैष्णों देवी के दरबार जाकर अपनी शीश नवा आता है, उसकी सारे मुरादें पूरी होती हैं।

वाक्य प्रयोग : श्याम मीरा से बोला कि आपने मुझे पर इतने उपकार किये हैं कि आपकी महानता के आगे मैं अपना शीश नवाता हूँ

व्याख्या :

मुहावरे वे वाक्यांश होते हैं, जिनको भाषा में इस्तेमाल करके हम कठिन बातों को भी बड़ी आसानी के साथ दूसरों को समझा सकते हैं।

मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं। मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।

मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है ।

Similar questions