५) मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए:
१) पौ - बारह होना
२) नाच नचाना
Answers
Answered by
55
१) पौ - बारह होना
२) नाच नचाना
१) सभी ओर से जीत अथवा लाभ होना।
२) जैसा चाहना वैसा काम कराना; परेशान करना।
१) इस तरह तो हम दोनों ओर से पौ - बारह हो रहे हैं ।
२) वह मुझे हमेशा नाच नचा देता है ।
HØPÈ ÏT HÊLPS ♠♦♠
Answered by
0
पौ बारह होना' का अर्थ है अधिक लाभ की प्राप्ति | नाच नचाना मन मुताबिक कार्य कारवाना
कल तो मास्टर जी ने सरिता को पूरा नाच नचा दीया
रामकिशन जी तो न जाने आजकल क्या करते है उनके पौ बाहर हो रहे है ।
- गहरा अर्थ और सामाजिक ज्ञान अथवा नैतिक मूल्यों के संदेश को मुहवरे बतलाते है|
- अपने सामान्य अर्थ को न बताकर बल्कि असामान्य अर्थ प्रकट करने वाले शब्दों को को ही मुहावरा कहते है|
- पौ बारह होना' का अर्थ है अधिक लाभ की प्राप्ति
- नाच नचाना मन मुताबिक कार्य कारवाना |
दिए गए मुहावरों का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है:
नाच नचाना
- कल तो मास्टर जी ने सरिता को पूरा नाच नचा दीया |
- मोहिनी पता नहीं क्या जादू-टोना जानती है वह अपने पति को पूरा नाच नचाती है
- सरिता पहलवान अपनी शक्ति के बल पर किसी को भी नाच नचा सकती है
- अगर यह लोभी महापौर बन गया तो पता नहीं किस-किस को नाच नचाएगा
पौ बारह होना
- अगर आप उसके साथ काम करोगे तो आप पौ बाहर हो जाएगे ।
- रामकिशन जी तो न जाने आजकल क्या करते है उनके पौ बाहर हो रहे है ।
- जबसे आपने यह काम किया है तब से आप पौ बाहर हो रहे है ।
#SPJ3
Similar questions